Mission Bharat Mata

मिशन भारत माता

"भारत माता की जय" के उद्घोष के साथ ही सभी भारतवासियों के हृदय में देशप्रेम और खून में देश के लिए "कुछ करने के जज्बे का" संचार होने लगता है। इस बात का महत्व समझते हुए, भारत माता फाउंडेशन ने एक प्रस्ताव पारित कर देश-प्रेम की भावना को बढ़ावा देने हेतु, सभी देशवासियों से समर्थन मांगकर प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया है कि :-

  • 1. हर नगरपालिका, विधानसभा और संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में भारत माता की मूर्ति स्थापित की जाये,
  • 2. राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत के अन्त में "भारत माता की जय" अन्तिम पंक्ति के रुप में जोड़ा जाये, और
  • 3. "भारत माता की जय" को राष्ट्रीय नारा घोषित किया जाये।

भारत माता में देश के सभी जाति, धर्म, प्रान्त, भाषा संस्कृति आदि का दर्शन और मान्यताऐं सन्निहित हैं। भारत माता इस देश की विविधताओं में एकता का प्रतीक है। देश के सभी 125 करोड़ देशवासियों के हृदय में भारत माता के प्रति प्यार और सम्मान की भावना निहित है क्योंकि भारत माता किसी धर्म या ईश्वर का प्रतीक नहीं हैं, और ना ही ये कोई देवी-देवता हैं। यह तो इस देश का तिरंगा थामे जन-जन की भावना का प्रतीक है। इसलिये हर भारतवासी पूरी निष्ठा और जोश के साथ गर्व से कहता है, "भारत माता की जय" और अपने प्रधानमंत्री जी ने तो इस उद्घोष को विश्व पटल तक पहुँचा दिया है।

सभी समाजसेवियों और देशभक्तों से अनुरोध किया है, कि इस देशव्यापी योजना में सक्रिय भाग लें और तन-मन-धन से सहयोग करें।

माँ भारती सभी देशवासियों को सुख, शान्ति और वैभव प्रदान करें।

भारत माता को संवैधानिक मान्यता दिलाने हेतु हस्ताक्षर अभियान में आपका सहयोग प्रार्थनीय है।

समर्थन हेतु 0784 0066 888 पर मिस्ड-काल करें।

 

 

आप भी नीचे दिये गये फाॅर्म को भरें और अपने मित्रों से भी भरवायें। आपके द्वारा की गयी प्रविष्टि हस्ताक्षर अभियान को सफल बनायेगी।


अपने क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाने हेतु सम्पर्क करें:-

भारत माता फाउंडेशन

ई-190, दिलशाद गार्डन (भारत माता मंदिर)

दिल्ली-95

Email:[email protected]

If you want to volunteer for this campaign, please download “signature form” get a print-out of front and back on a A4 size paper, get it signed from your friends and relatives, and send it at our address-

Bharat Mata Foundation

E-190, Dilshad Garden (Bharat Mata Mandir)

Delhi-110095